वाराणसी
एसबी मेमोरियल टूर्नामेंट: एसबी एकेडमी की धमाकेदार जीत
अनुपम यादव के अर्धशतक से एसबी एकेडमी ने मारी बाजी
वाराणसी। मुनारी स्थित एसबी सिंह एकेडमी के मैदान पर आयोजित पहले एसबी मेमोरियल लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच मेजबान एसबी एकेडमी और एसएस पब्लिक स्कूल बाबतपुर के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में एसबी एकेडमी ने एसएस पब्लिक स्कूल को बड़े अंतर से हराकर टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की।

टॉस जीतकर एसएस पब्लिक स्कूल ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। एसबी एकेडमी की टीम ने 20 ओवरों में 154 रन बनाए। बल्लेबाज अनुपम यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 51 रनों की उम्दा पारी खेली। जवाब में एसएस पब्लिक स्कूल की टीम दबाव में दिखी और मात्र 73 रनों पर ऑलआउट हो गई।
मुख्य अतिथि ने बढ़ाया खिलाड़ियों का उत्साह
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि प्रेम शंकर तिवारी ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया और टूर्नामेंट के सफल आयोजन की शुभकामनाएं दीं। मैच के समापन पर परितोष सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आगामी मुकाबले भी रोमांचक होंगे और खेल भावना को बढ़ावा देंगे।
