वाराणसी
सपा के पूर्व सभासद संजय यादव के पुत्र की मौत, एक घायल
रामनगर (वाराणसी)। जिले के टेंगरा मोड़ के पास शनिवार को एक अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में दीपक यादव (24 वर्ष), पुत्र संजय यादव निवासी गोलाघाट सिहाबीर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी दीपक गुप्ता (26 वर्ष), पुत्र अशर्फी लाल गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल भेजा। अस्पताल में दीपक यादव को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल दीपक गुप्ता को बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात करीब 10:40 बजे जब दीपक यादव और दीपक गुप्ता स्कूटी से अपने मित्र के घर से लौट रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि दीपक यादव वाहन में फंसकर कुछ दूरी तक घसीटता चला गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और फिर परिजनों को सौंप दिया। हादसे की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।
दीपक यादव, समाजवादी पार्टी के पूर्व सभासद और सामाजिक कार्यकर्ता संजय यादव के पुत्र थे। उनकी असामयिक मौत से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। अंत्येष्टि में बड़ी संख्या में राजनीतिक दलों के नेता और गणमान्य नागरिक शामिल हुए।
अंत्येष्टि में सपा के एमएलसी लाल बिहारी यादव, पूजा यादव, किशन दीक्षित, भाजपा के वरिष्ठ नेता शैलेंद्र किशोर पांडेय मधुकर, कई पार्षद और पूर्व सभासद भी उपस्थित रहे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अज्ञात वाहन की तलाश जारी है।
