वाराणसी
स्वामी चिन्मय कृष्णदास की रिहाई और बांग्लादेशी हिंदुओं की सुरक्षा की मांग
वाराणसी। हिंदू जनजागृति समिति ने बांग्लादेशी हिंदुओं की सुरक्षा और स्वामी चिन्मय कृष्णदास ब्रह्मचारी की तुरंत रिहाई की मांग की है। स्वामी चिन्मय कृष्णदास को बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के अधिकारों के लिए आंदोलन करने के कारण देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया है जो समिति के अनुसार अन्यायपूर्ण है।
समिति ने भारत सरकार से अपील की है कि वह स्वामी की रिहाई सुनिश्चित करे और बांग्लादेश सरकार को हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का आदेश दे।समिति का कहना है कि बांग्लादेश में हिंदू समाज दशकों से अत्याचारों का शिकार हो रहा है और स्वामी चिन्मय कृष्णदास की गिरफ्तारी ने उनकी धार्मिक स्वतंत्रता को खतरे में डाला है। हिंदू जनजागृति समिति ने भारत सरकार से इस मुद्दे पर कड़े कदम उठाने की अपील की है क्योंकि यह केवल बांग्लादेश का मुद्दा नहीं बल्कि भारत के लिए भी महत्वपूर्ण है।