जौनपुर
युवक का अधजला शव मिलने से सनसनी, डॉक्टर समेत तीन संदिग्ध हिरासत में
परिजनों ने पुलिस पर लगाया ज्यादती का आरोप
जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के सुरिस गांव में शुक्रवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की मौत से हड़कंप मच गया। 28 वर्षीय अजीत गौतम, जो गांव के पास स्थित तालाब की देखरेख करता था, का शव अधजली अवस्था में मिला। अजीत को गंभीर हालत में दो युवक पास के निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने सूचना मिलने पर शव को कब्जे में लिया और विधिक कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और ग्रामीण कोतवाली पहुंचे, लेकिन तब तक शव जौनपुर भेजा जा चुका था। परिजनों ने पुलिस पर दुर्व्यवहार और गलत जानकारी देने का आरोप लगाया।
विद्युत करेंट से मौत का संदेह
सीओ अजीत सिंह चौहान ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला विद्युत करेंट से मौत का प्रतीत हो रहा है। मृतक के हाथ और पेट पर गहरे जलने के निशान मिले हैं। उन्होंने कहा कि मौत की वास्तविक वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगी।
पुलिस ने मामले में डॉक्टर समेत तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं, परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें गुमराह किया। उनका कहना है कि पुलिस ने पहले शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने की बात कही थी, लेकिन शव को सीधे कोतवाली लाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना के बाद से गांव में मातम का माहौल है। ग्रामीणों ने घटना की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। परिजनों का कहना है कि अजीत की मौत संदिग्ध हालात में हुई है और उन्हें न्याय चाहिए। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।
