जौनपुर
अतुल सुभाष आत्महत्या कांड: निकिता के परिवार ने मीडिया को धमकाया
बेटे से बात करने और देखने को तरसता था अतुल
जौनपुर। बेंगलुरु में आईटी इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या के मामले ने जौनपुर में तूल पकड़ लिया है। अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया और उनके परिवार के सदस्यों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा है। इस मामले में मीडिया कर्मियों के साथ मारपीट का मामला भी सामने आया है।
बुधवार को जब कुछ मीडियाकर्मी निकिता के घर पहुंचे तो उसके भाई और मां ने मीडियाकर्मियों को धमकाया और कैमरा बंद करने को कहा। उन्होंने कहा कि वे केवल अपने वकील की मौजूदगी में ही बात करेंगे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और निकिता के परिवार की आलोचना हो रही है।
अतुल के अधिवक्ता दिनेश मिश्रा के अनुसार, निकिता ने अतुल पर एक अन्य महिला के साथ संबंध रखने का आरोप लगाया था और इस संबंध में कोर्ट में हलफनामा भी दिया था। इस आरोप के कारण अतुल काफी तनाव में थे। वह अपने बेटे से मिलना चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा था। सामाजिक प्रतिष्ठा दांव पर लगने के कारण वे मानसिक तनाव में आ गए और आत्महत्या कर ली।
अतुल की शादी 2019 में जौनपुर की रहने वाली निकिता सिंघानिया से हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों के बीच विवाद चल रहा था। निकिता ने अतुल पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया था और अदालत में मामला दायर किया था। निकिता ने आरोप लगाया था कि अतुल के कारण उनके पिता की मौत हुई है। उन्होंने कहा था कि अतुल दहेज के लिए उन पर दबाव बना रहे थे।
आत्महत्या करने से पहले अतुल ने एक सुसाइड नोट लिखा था जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी और उसके परिवार पर आरोप लगाए थे। उन्होंने लिखा था कि वह मानसिक तौर पर बहुत परेशान थे और उन्हें जीने का कोई कारण नहीं दिख रहा था। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने निकिता और उसके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।