जौनपुर
बैटरी-इन्वर्टर की दुकान में भीषण आग
जौनपुर। भगत सिंह मुहल्ले में स्थित एक बैटरी और इन्वर्टर की दुकान में बुधवार की सुबह भीषण आग लग गई। इस हादसे में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। लोगों ने जब सुबह करीब 4 बजे दुकान से धुआं निकलता हुआ देखा तो हड़कंप मच गया।
सूचना मिलने पर दुकान मालिक कुलदीप सिंह मौके पर पहुंचे। दुकान का शटर खोलते ही आग की लपटें उठने लगीं। आसपास के लोगों ने बाल्टी में पानी लेकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था।
दुकान मालिक के अनुसार, आग में लगभग 12 हजार रुपये की नगदी और 8 लाख रुपये का सामान जल गया। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास में जुटी रही।