मऊ
निर्माण कार्यों में देरी पर जिलाधिकारी सख्त, ठेकेदारों को दी कड़ी चेतावनी
मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने बुधवार को जनपद में निर्माणाधीन विभिन्न परियोजनाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत निर्माणाधीन राजकीय महिला आईटीआई का जायजा लिया। इस परियोजना की कुल लागत 12.60 करोड़ रुपए है जिसमें से अब तक 9.45 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं।
जिलाधिकारी ने इस परियोजना को दिसंबर 2024 तक पूरा करने के निर्देश दिए ताकि जुलाई 2025 में सत्र शुरू हो सके।इसी परिसर में निर्माणाधीन भवन, वर्कशॉप और सीसी रोड का भी निरीक्षण किया गया जिसकी लागत 9.40 करोड़ रुपए है।
इसे मार्च 2025 तक पूरा करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा मतलूपुर में बन रहे सद्भाव मंडप का भी निरीक्षण हुआ, जिसकी कुल लागत 2.34 करोड़ रुपए है। जिलाधिकारी ने निर्माण में देरी और उपलब्ध धनराशि का पूरा उपयोग न होने पर नाराजगी जताई और जल्द से जल्द अवशेष धनराशि से काम पूरा करने को कहा।
रैनी परलई-पूरा घाट रोड पर निर्माणाधीन सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने ठेकेदार और संबंधित विभागों की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की। तीन महीने पहले ही धनराशि प्राप्त होने के बावजूद मिट्टी भराई का काम शुरू न होने पर उन्होंने पेनल्टी लगाने और कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।
इस परियोजना की पूर्ण होने की समय सीमा जनवरी 2023 थी लेकिन अब तक काम पूरा न होने पर एक महीने में कार्य पूरा करने की सख्त चेतावनी दी गई।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सभी परियोजनाओं को समय सीमा में और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करने पर जोर दिया। निर्माण कार्यों में कोई कमी मिलने पर सख्त कार्रवाई और रिकवरी की चेतावनी भी दी। इस दौरान संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।