जौनपुर
जौनपुर में गुड टच-बैड टच पर विशेष प्रशिक्षण, अतुल्य वेलफेयर ट्रस्ट का जागरूकता अभियान
बच्चों और अभिभावकों को लैंगिक हिंसा रोकने के उपाय सिखाए गए
जौनपुर। सामाजिक, धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यों में अग्रणी संस्था अतुल्य वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा मंगलवार को नगर के अल्फाबेट स्कूल में लैंगिक हिंसा जागरूकता और समाधान पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों, उनके अभिभावकों और समाज को लैंगिक हिंसा के प्रति जागरूक करना और इसे रोकने के उपाय सुझाना था।
ट्रस्ट की प्रतिनिधि उर्वशी सिंह ने बताया कि लैंगिक हिंसा रोकने के लिए ट्रस्ट द्वारा एक नई मुहिम चलाई जा रही है। इसके तहत बच्चों को प्रोजेक्टर के माध्यम से कार्टून वीडियो दिखाकर गुड टच और बैड टच के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों को जागरूक करना बेहद आवश्यक है, क्योंकि वे बच्चों के साथ अधिक समय बिताते हैं और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं।
जिला बाल संरक्षण अधिकारी चंदन राय ने सरकार द्वारा महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने अभिभावकों को कैलेंडर और पोस्टर के माध्यम से इन योजनाओं के लाभ समझाए। कार्यक्रम ने महिलाओं को उनके अधिकारों और सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक किया, जिससे वे आत्मनिर्भर और सशक्त बन सकें।
साइकोलॉजिस्ट साधना मौर्य ने पीपीटी प्रेजेंटेशन के जरिए बच्चों को मोबाइल उपयोग के खतरों के बारे में बताया और अभिभावकों से बच्चों के साथ मजबूत बॉन्ड बनाने और अधिक समय बिताने का सुझाव दिया।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का स्वागत और आभार अल्फाबेट स्कूल के प्रबंधक आशीष श्रीवास्तव ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में ट्रस्ट परिवार के क्षमा सिंह, अंकित, दिव्यांसु सिंह, ज्ञान चंद गुप्ता, आदित्य गुप्ता सहित बड़ी संख्या में अभिभावक और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।