Connect with us

जौनपुर

दादी-पोते पर फायरिंग का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Published

on

जौनपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के नईगंज में 15 सितंबर को दादी और पोते पर हुई गोलीबारी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने सोमवार की शाम मुख्य आरोपी पंकज यादव को मड़ियाहूं के बनपुरवा गांव से गिरफ्तार कर लिया।

सिकरारा क्षेत्र के बरईपार निवासी अजय आनंद उर्फ सनी यादव नईगंज स्थित ट्रैक्टर की दुकान पर बैठे थे। इसी दौरान नकाबपोश बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी। फायरिंग में अजय के साथ उनकी दादी भी घायल हो गई थीं। मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मुख्य आरोपी पंकज यादव को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मड़ियाहूं के बनपुरवा गांव का निवासी है और वर्तमान में लाइन बाजार थाना क्षेत्र के शिवपुरम कॉलोनी में रहता है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया गया है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa