Connect with us

अपराध

पुलिस चेकिंग में 1.44 लाख रुपये की अवैध शराब और वाहन बरामद, चालक फरार

Published

on

गाजीपुर। जिले के गहमर कोतवाली क्षेत्र में भदौरा नहर पुलिया के पास पुलिस चेकिंग के दौरान 1.44 लाख रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब और एक चार पहिया वाहन बरामद किया गया। अवैध शराब 8 पीएम ब्रांड की थी, जिसमें कुल 216 लीटर (1200 पाउच) शराब मौजूद थी।

सीओ जमानिया रामकृष्ण ने बताया कि चेकिंग के दौरान एक सफेद कार संदिग्ध स्थिति में दिखाई दी। पुलिस ने जब वाहन को रुकने का इशारा किया, तो चालक ने रफ्तार बढ़ाकर भागने की कोशिश की। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए वाहन का पीछा किया, लेकिन चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।

पुलिस ने छोड़े गए वाहन की तलाशी ली, जिसमें से 25 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। जब्त की गई शराब की कीमत करीब 1.44 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है और वाहन के नंबर के आधार पर उसकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है। मामले की जांच की जा रही है, और पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।

अवैध शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाई

Advertisement

पुलिस ने कहा है कि अवैध शराब और तस्करी के मामलों पर लगातार नजर रखी जा रही है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ एक कड़ा संदेश गया है। स्थानीय लोगों से भी पुलिस ने ऐसी गतिविधियों की जानकारी देने की अपील की है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa