अपराध
बीच सड़क अध्यापिका ने मनचले को बुरी तरह पीटा
अमरोहा में एक महिला शिक्षक ने एक मनचले युवक की बीच सड़क पर जमकर पिटाई कर दी। युवक पिछले 15 दिनों से महिला का पीछा कर रहा था और घटना के दिन जब महिला बाजार से कोचिंग जा रही थी तो उसने अश्लील कमेंट्स करना शुरू कर दिया। महिला ने उसे रोका लेकिन युवक नहीं रुका।
इस पर गुस्साई महिला ने युवक को पकड़कर पहले उसे थप्पड़ मारे फिर उसे जमीन पर गिरा दिया और लात-घूंसों से पिटाई शुरू कर दी। आसपास के लोग घटना का तमाशा देख रहे थे लेकिन किसी ने मदद नहीं की। यह घटना 3 दिन पहले हुई और अब इसका वीडियो सामने आया है जिसमें महिला युवक को लगातार थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रही है।
युवक घबराया और हाथ जोड़ते हुए वहां से भाग गया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
Continue Reading
