अपराध
ताला तोड़ चोरों ने उड़ाये 80 लाख के जेवरात और नकदी
चोरी के वक्त घर था खाली, दो टीमें घटना की जांच में जुटीं
जौनपुर। जनपद के सरायख्वाजा थानांतर्गत सिद्दीकपुर गांव में मंगलवार की शाम चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। मुख्य गेट का ताला तोड़कर चोरों ने दुष्यंत सिंह के घर से करीब 80 लाख के आभूषण और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। चोरी गए सामान में एक किलो सोने और दो किलो चांदी के जेवरात के साथ-साथ एक लाख रुपये नकद शामिल हैं।
चोरी के वक्त घर था खाली
दुष्यंत सिंह पड़ोस में बबलू सिंह के घर मिलने गए थे, जबकि उनकी पत्नी रेनू सिंह बड़े बेटे के साथ दवा लेने शहर गई थीं। इस बीच, चोरों ने शाम करीब सात बजे मौका देखकर मुख्य गेट का ताला तोड़ा और घर में घुस गए। उन्होंने अलमारी, अटैची और लॉकर को तोड़कर वहां रखा कीमती सामान चुरा लिया। चोरों ने अन्य सामान को हाथ नहीं लगाया, जिससे साफ है कि वे पहले से प्लानिंग करके आए थे।
परिवार की वापसी पर घटना का खुलासा
परिवार जब रात नौ बजे घर लौटा तो मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ देखकर उनके होश उड़ गए। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। घटना स्थल पर एडिशनल एसपी ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह और सीओ परमानंद कुशवाहा पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर फिंगर प्रिंट समेत अन्य साक्ष्यों की जांच की।
सीसीटीवी फुटेज और संदिग्धों से पूछताछ
पुलिस ने घटना के खुलासे के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही करीब आधा दर्जन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। दुष्यंत सिंह के भाई संजय सिंह के मुताबिक, चोरी में 800 ग्राम सोना, 400 ग्राम चांदी और 1.05 लाख नकदी गायब हुए हैं।
दो टीमें घटना की जांच में जुटीं
पुलिस ने घटना के खुलासे के लिए दो विशेष टीमें बनाई हैं। एडिशनल एसपी ने कहा कि जल्द ही चोरों को पकड़कर मामले का पर्दाफाश किया जाएगा। पुलिस का मानना है कि चोरों ने परिवार की गतिविधियों पर नजर रखी हुई थी और घर खाली होते ही वारदात को अंजाम दिया।
