अपराध
छेड़खानी से तंग छात्रा ने छोड़ा स्कूल, आरोपी घर छोड़ कर फरार
शादी का दबाव बनाता था आरोपी
चंदवक (जौनपुर)। चंदवक थाना क्षेत्र के एक गांव में 12वीं कक्षा की छात्रा को छेड़खानी और दबाव का सामना करना पड़ा, जिससे तंग आकर उसने स्कूल और कोचिंग जाना बंद कर दिया। परिजनों ने आरोपी के परिवार वालों से शिकायत की, लेकिन वे विवाद करने लगे। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी घर छोड़कर फरार है, लेकिन पुलिस ने जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिया है।
शादी का दबाव बनाता था आरोपी
छात्रा की मां ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गांव का एक युवक उनकी बेटी को स्कूल जाते समय आए दिन परेशान करता था। वह न केवल अश्लील टिप्पणियां करता था, बल्कि रास्ते में रोककर छेड़खानी भी करता था। आरोपी ने छात्रा पर शादी करने का दबाव बनाया और कई बार फोन पर गाली-गलौज भी की। आरोपी की हरकतों से परेशान होकर छात्रा ने पढ़ाई छोड़ दी।
चंदवक थाने के एसओ बृजेश गुप्ता ने बताया कि छात्रा के परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी फरार है, लेकिन पुलिस जल्द ही उसे गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई करेगी।
