अपराध
महिला सिपाही को थप्पड़ मार कर छत से कूदी युवती
दूसरी बहन फरार
गोंडा। अवैध अतिक्रमण हटाने पहुंची राजस्व टीम और पुलिसकर्मियों को गोंडा जिले में कड़े विरोध का सामना करना पड़ा। परसपुर थाना क्षेत्र के तेलहा रज्जा चौहान पुरवा गांव में परिक्रमा मार्ग से अतिक्रमण हटाने के दौरान एक युवती ने महिला सिपाही को थप्पड़ जड़ दिया और फिर छत से कूद गई। घटना 13 नवंबर की है, लेकिन इसका वीडियो और फोटो अब सामने आया है।
छत से कूदकर घायल हुई युवती, दूसरी बहन फरार
घटना के दौरान, रघुराज सिंह की बेटियां एकता और साधना ने टीम के खिलाफ विरोध शुरू कर दिया। एकता ने महिला सिपाही मंगला सिंह यादव को थप्पड़ मारा और छत पर चढ़कर कूदने की धमकी देने लगी। पुलिस के समझाने पर भी वह नहीं मानी और छत से छलांग लगा दी। गंभीर रूप से घायल एकता को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। दूसरी बहन साधना खेतों की ओर भाग गई।
टीम पर हुआ पथराव, मामले में दर्ज हुआ केस
राजस्व और पुलिस टीम के गांव पहुंचने पर परिवार ने अतिक्रमण हटाने का विरोध करते हुए पथराव शुरू कर दिया। पुलिस ने रोकने की कोशिश की, लेकिन विरोध और तेज हो गया। लेखपाल अवधेश चौबे की शिकायत पर परसपुर पुलिस ने दोनों बहनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। परसपुर थानाध्यक्ष ने कहा कि जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
डीएम के आदेश पर पहुंची थी टीम
गांव के प्रदीप सिंह ने 5 नवंबर को डीएम से परिक्रमा मार्ग पर अतिक्रमण की शिकायत की थी। इसके बाद डीएम नेहा शर्मा ने 13 नवंबर को टीम को मौके पर भेजा। लेकिन अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया के दौरान विरोध हिंसक हो गया।