खेल
भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट : कीवी टीम ने 359 रनों का दिया लक्ष्य, यशस्वी और गिल का जवाबी प्रहार
पुणे टेस्ट में तीसरे दिन का खेल रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। मेहमान न्यूजीलैंड टीम ने अपनी दूसरी पारी में 255 रनों पर सिमटते हुए टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 359 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर 259 रन बनाए थे, जिसके बाद भारत की पहली पारी केवल 156 रनों पर सिमट गई। इस तरह न्यूजीलैंड ने भारत पर 103 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी।
दूसरी पारी में भी कीवी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने जोरदार वापसी करते हुए उन्हें 255 रनों पर रोक दिया। अब भारत को यह मुकाबला जीतने के लिए 359 रनों की दरकार है।
मैच के इस मोड़ पर टीम इंडिया के ओपनर यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के सामने पूरी तैयारी के साथ उतरेंगे। भारतीय बल्लेबाजों के पास कीवी गेंदबाजों की चुनौती को पार कर जीत की ओर कदम बढ़ाने का बड़ा मौका है।