वाराणसी
संदिग्ध परिस्थितियों में बीएचयू के छात्र की मौत
बाइक खड़ी कर तेजी से ले रहा था सांस, मौत से सदमे में परिजन
वाराणसी। सिटी रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार की शाम एक युवक बाइक खड़ा कर तेजी से सांस ले रहा था। वहां से गुजर रहे एक अधिवक्ता ने जब युवक को इस हालत में देखा तो उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की असल वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है। मृतक की पहचान अंबेडकर नगर के तिवारीपुर, कटेहरी निवासी देवेंद्र तिवारी के पुत्र आदर्श तिवारी (20) के रूप में हुई है जो बीएचयू के कला संकाय में स्नातक का छात्र था।
जानकारी के अनुसार, आदर्श अपने परिचित कवियित्री आकृति विद्या अर्पण को सिटी रेलवे स्टेशन छोड़ने आया था, जो गोरखपुर जा रही थीं। स्टेशन से वापस लौटते समय आदर्श को अचानक अस्वस्थता महसूस हुई। उसने बाइक रोक कर सड़क किनारे तेजी से सांस लेना शुरू कर दिया।
उसी दौरान वहां से नारायण दीक्षित गली, ब्रह्मा घाट के निवासी अधिवक्ता राम सजीवन पांडेय गुजर रहे थे। उन्होंने भीड़ में घिरे आदर्श को देखा और स्थिति की गंभीरता को समझते हुए उसे तुरंत पास के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अधिवक्ता की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जैतपुरा थानाध्यक्ष बृजेश कुमार मिश्रा ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भिजवाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।