खेल
रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने भारत को नौ रन से हराया
शारजाह। आईसीसी महिला टी20 विश्व कप का 18वां मुकाबला रविवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय महिला क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्रेस हैरिस की 40, ताहलिया मैक्ग्रा की 32 और एलिस पेरी की 32 रनों की पारी की बदौलत 20 ओवर में आठ विकेट पर 151 रन बनाया। भारत के लिए रेणुका सिंह और दीप्ति शर्मा ने दो-दो विकेट चटकाए। जबकि श्रेयंका, पूजा और राधा को एक-एक सफलता मिली।
जवाब में खेलने उतरी भारतीय महिला की टीम 20 ओवर में सिर्फ 142 रन ही बना सकी और यह मुकाबला 9 रनों से हार गई। टीम में सर्वाधिक रन हरमनप्रीत कौर ने बनाया। उन्होंने 6 चौके की मदद से 47 गेंदों में 54 रनों की शानदार पारी खेली। जबकि, दीप्ति शर्मा 29 रन, शेफाली वर्मा 20, जेमिमा रोड्रिगेज 16, पूजा वस्त्राकर 9, स्मृति मंधाना 6 रन और ऋचा घोष 1 रन बनाकर पवेलियन लौटी।