वाराणसी
वरुणा के ग्रीन बेल्ट के सात अवैध निर्माण वीडीए ने किए सील
वाराणसी। वरुणा नदी के ग्रीन बेल्ट में लगातार तीसरे दिन भी सील की कार्रवाई की गई। वीडीए सचिव डॉ वेद प्रकाश मिश्रा की देखरेख में प्रवर्तन टीम ने वरूणा नदी के 50 मीटर ग्रीन बेल्ट क्षेत्र में आवासीय, अनावासीय भवनों का निरीक्षण किया। इस दौरान सात अवैध निर्माण सील किए।
आदमपुर, कोनिया के अज्ञात की ओर से भूतल पर दीवाल एवं कॉलम के अवैध निर्माण, आदमपुर, कोनिया के हर्ष सोनकर के भूतल पर दीवाल एवं कालम के अवैध निर्माण, कोनिया के मनोज चौहान के भूतल पर दीवाल एवं कालम के अवैध निर्माण को सील किया गया।
सिकरौल वार्डके पहलु का पुरा के विद्या देवी के भूतल, शिवपुर के बड़ा गाँव, फुलवारियां में अज्ञात के भूतल व बाउंड्रीवाल के अवैध निर्माण, शिवपुर, बड़ा गांव, फुलवारियां के शिवशंकर राय के बाउंड्रीवाल के अवैध निर्माण को सील किया गया। इसी प्रकार वार्ड शिवपुर, मौजा-बड़ा गाँव, फुलवारियां के अखिलेश कुमार के अवैध निर्माण को सील किया गया।