अपराध
जालौन में 22 कुंतल विस्फोटक बरामद, अवैध तरीके से बनाया जा रहा था पटाखा
जालौन में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नारो भास्कर मोहल्ले में एक परचून दुकानदार के घर से छह कुंतल 22 किलो विस्फोटक बरामद किया। यह छापेमारी बुधवार रात को हुई, जब पुलिस को सूचना मिली कि धीरू उर्फ धीरेंद्र साहू नामक दुकानदार के यहां अवैध तरीके से पटाखे बनाने के लिए विस्फोटक सामग्री लाई गई है।
पुलिस के पहुंचते ही धीरू अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र पटेल और उनकी टीम ने मौके पर जाकर विस्फोटक जब्त कर लिया और आरोपी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने धीरू की गिरफ्तारी के लिए एक टीम भी गठित की है। सीओ शैलेंद्र बाजपेई ने बताया कि घर में अवैध रूप से पटाखे बनाए जा रहे थे, और फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
Continue Reading