Connect with us

मनोरंजन

जब अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय को जया के बाप ने मारा था ताना, कहा- “मेरा परिवार बर्बाद हो गया”

Published

on

रिपोर्ट – शशिकांत सिंह

मुंबई। बच्चन परिवार बॉलीवुड के सबसे दिग्गज और प्रतिष्ठित परिवारों में से एक है।‌ अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन एक जाने-माने कवि थे। उनकी कविताएं युवाओं और बुजुर्गों के जेहन में आज भी जीवित है। हरिवंश राय बच्चन ने अपनी आत्मकथा ‘इन द आफ्टरनून ऑफ टाइम’ में बेटे अमिताभ बच्चन की शादी से जुड़े कई अनसुने किस्से साझा किए हैं। बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक अमिताभ और जया की शादी को 51 साल पूरे हो चुके हैं। लेकिन आज आपको इनकी शादी से जुड़ा वो किस्सा बताने जा रहे है जिसके बारे में आपने पहले कभी नहीं सुना होगा।

हरिवंश राय बच्चन ने अपनी आत्मकथा में अमिताभ बच्चन की शादी का जिक्र करते हुए लिखा है कि, अमिताभ की शादी एक इंटिमेट फंक्शन था जिसमें चंद करीबी लोग ही मौजूद थे। यह शादी दोनों के करीबी दोस्त के घर की छत पर हुई थी। उनकी शादी में सिर्फ 5 ही बाराती शामिल हुए थे जिसमें से एक खुद एक्टर के पिता और दूसरे राजनेता संजय गांधी थे।

हरिवंश राय बच्चन किताब में लिखते हैं कि, उनकी बहू जया बच्चन का परिवार चाहता था कि शादी बंगाली रीति-रिवाज से हो जिससे उन्हें कोई आपत्ति नहीं थी। पूरी शादी के दौरान जया बच्चन के परिवार में दुल्हन को छोड़कर कोई भी खुश नहीं था। सभी फंक्शन काफी छोटे लेवल पर आयोजित किए थे जिस वजह से अमिताभ की मां तेजी बच्चन काफी मायूस हो गई थीं। वह अपने बेटे की हल्दी, शादी काफी धूम-धाम से करना चाहती थीं, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।‌ यहां तक कि उन्होंने अपने पड़ोसियों को भी कानों-कान शादी की भनक नहीं लगने दी थी। पड़ोसियों ने जब उनसे घर में हुई सजावट के बारे में पूछा था, तो उन्होंने कहा था कि, घर में अमिताभ की फिल्म की शूटिंग है जिस वजह से पूरे घर को सजाया गया है।‌

Advertisement

जया बच्चन के पिता ने जब मारा ताना –

हरिवंश राय बच्चन ने अपनी किताब में खुलासा करते हुए आगे लिखा कि, शादी के बाद जव वह अपने संबंधी (जया बच्चन के पिता) को गले लगा कर शादी की बधाई देने गए, तो उन्होंने उन्हें काफी कड़वी बात कही थी। उन्होंने हरिवंश राय बच्चन से कहा, मेरा परिवार हमेशा के लिए बर्बाद हो गया। मैंने सिर्फ बेटी की खुशी के लिए उसकी शादी की।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa