अपराध
लाखों के गांजा संग बिहार के दो तस्कर गिरफ्तार
वाराणसी । रामनगर थाना क्षेत्र टेंगरा मोड़ भीटी बाईपास से रामनगर पुलिस व एसओजी टीम ने डीसीएम (मिनी ट्रक) पर लदे 42 बंडल गांजा बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया। बरामद गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग साढ़े दस लाख रूपये बताई गई है।
एसीपी कोतवाली अमित कुमार पांडेय ने सोमवार को तस्करों को मीडिया के सामने पेश कर तस्करी का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि पकड़े गये तस्करों में बिहार के आरा जिले के नेवादा थाना क्षेत्र के करमन टोला निवासी ध्रुवनाथ सिंह और बक्सर के सिमरी थाना क्षेत्र के बड़का राजपूत गांव के जयप्रकाश यादव हैं। ध्रुवनाथ सिंह शातिर अपराधी हैं। इससे पहले रोहनिया पुलिस वर्ष 2020 में उसके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई कर चुकी है।

एसीपी के अनुसार, रामनगर थाना प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा और एसओजी प्रभारी मनीष कुमार मिश्र रामनगर चौराहे पर अपनी टीम के साथ मौजूद थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि टेंगरा मोड़ भीटी फ्लाईओवर के नीचे डीसीएम के पीछे बने अलग बने लोहे के बाक्स में गांजा ले जाया जा रहा है। इसके बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी कर डीसीएम को रोक लिया। तलाशी लेने पर बाक्स में से 42 बंडल प्रत्येक बंडल में एक किलो यानी कुल 42 किलो गांजा बरामद हुआ।
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी ध्रुवनाथ सिंह ने बताया कि, वह डीसीएम का मालिक है और खुद चलाता है। वह गांजा को मिर्जापुर से टेंगरा मोड़ होते हुए बिहार ले जा रहा था। जबकि जयप्रकाश यादव ने बताया कि, गांजा ध्रुवनाथ सिंह ले जा रहा था और मैं खलासी का काम करता हूं।
