अपराध
राजवारी में हत्या कर फेंकें गये युवक की हुई शिनाख्त

वाराणसी। चौबेपुर क्षेत्र के राजवारी बबूल के जंगल में विगत 11 जून को हत्या कर फेंके गये एक 32 वर्षीय युवक के शव की शिनाख्त मृतक के छोटे भाई प्रदीप कुमार यादव ने की है। मृतक के छोटे भाई ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि, “राजवरी बबूल के जंगल में हत्या कर फेंके गया शव मेरे भाई की है।” उसकी शिनाख्त आलोक यादव पुत्र मुसाफिर यादव निवासी तिलेसरा थाना विरनों, जिला गाजीपुर के रुप में किया।

इस बाबत थाना चौबेपुर प्रभारी निरीक्षक विद्या शंकर शुक्ला ने बताया कि, “मृतक के आंँख और चेहरे पर चोट के निशान थे। शव के पास चिप्स और शराब की बोतल मिली थी। शव अभी मोर्चरी में रखा गया था। शिनाख्त के बाद पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के लिये भेज दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही ज्ञात होगा कि हत्या गोली या नुकीले हथियार से की गयी है। जांच-पड़ताल जारी है।”
