Connect with us

अपराध

आंगन में बैठकर बेटे को जला रही थी पत्नी, मंजर देख सहम गया पिता

Published

on

पुलिस पूछताछ में आरोपी महिला ने बताई हत्या करने की वजह

बिजनौर। जिले के हीमपुर दीपा क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक मां ने ही अपने 4 साल के बेटे की निर्ममता से हत्या कर दी। बेरहम मां ने पहले बेटे को फावड़े से काटा, फिर गैस चूल्हे पर जलाया। इस दौरान मासूम लगातार चीखता रहा। बच्चे की मौत नहीं हुई तो मां ने लकड़ियां डालकर आग लगा दी। जब तक घरवालों को पता चलता, मासूम बुरी तरह घायल हो चुका था। घरवाले उसे लेकर अस्पताल भागे, लेकिन बच्चे की जान नहीं बच सकी। पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है।

मृतक बालक के पोस्टमार्टम में भी निर्दयता की हदों को पार करने की झलक साफ नजर आई। बालक की गर्दन और सिर में दस सेंटीमीटर लंबा और छह सेंटीमीटर चौड़ा घाव था। अत्यधिक खून बहने और सदमा लगने से बालक के प्राण चले गए।

पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी महिला ने बताया कि, “उसके सपने में माता आई थी और उसने बलि मांगी तो बेटे को को भेंट के रूप में चढ़ा दी। देवी मां ने उससे कहा था कि अपना बेटा मुझे दे दो मैं उसे लेकर जाना चाहती हूं। फिर इसके बाद अगले दिन मैंने बेटे की पहले गर्दन काटी, इसके बाद गैस चूल्हे पर रखकर उसे जलाने का प्रयास किया। गैस चूल्हे पर नहीं जला तो लकड़ियों के ढेर में रखकर आग लगा दी थी। हालांकि बालक उस वक्त तक जिंदा था, बाद में उसके पिता ने उसे लकड़ियों से निकालकर डाक्टर के यहां ले गया। मगर बालक की रास्ते में ही मौत हो गई थी।

Advertisement

बता दें कि, बुधवार को हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र के गांव जलालपुर हसना में कपिल कुमार की पत्नी ने अपने चार साल के बेटे हर्ष की फावड़े से वार करते हुए उस वक्त हत्या कर दी थी, जब घर में कोई नहीं था। लगभग नौ बजे जब आरोपी महिला का पति खेत से लौटा तो घर के अंदर जलती आग व धुआं उठता देखा। उसकी निगाह आग के बीच रखे अपने 4 वर्षीय इकलौते मासूम हर्ष उर्फ कल्लू के शरीर पर पड़ी तो उसके होश उड़ गए। उसने जलती हुई आग से बेटे को बाहर निकाला और अम्हेड़ा के एक नर्सिंग होम में ले गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। कपिल ने पुलिस को बताया कि, “जब वह घर पहुंचा तो आदेश के हाथ और कपड़े खून से सने थे। आंगन से लेकर रसोई तक खून फैला था। वहीं खून से सना फावड़ा पड़ा था।”

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page