अपराध
अलर्ट मोड पर जीआरपी पुलिस, 24 लीटर शराब के साथ दो गिरफ्तार
वाराणसी। कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या छह के शुलभ शौचालय के पास से राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने मंगलवार रात दो युवकों को 24 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए आवश्यक विधिक कार्रवाई की।

जीआरपी इंस्पेक्टर हेमंत सिंह ने बताया कि, कुंदन कुमार और विकास कुमार दोनों आरोपी बिहार बेगूसराय स्थित वीरपुर थाना क्षेत्र के परवंदा के रहने वाले हैं। चोरी छिपे बैग में शराब की खेप लेकर बिहार जाने की फिराक में थे। इससे पहले भी दोनों आरोपी शराब तस्करी के मामले में जेल जा चुके हैं।
Continue Reading
