अपराध
आम तोड़ने के विवाद में युवक पर जानलेवा हमला
पुलिस की शह पर पट्टीदार बार-बार करते हैं मारपीट
गाजीपुर। मरदह थाना क्षेत्र के फेफरा गांव में शनिवार को आम तोड़ने को लेकर पट्टीदारों ने निर्भय पांडे नामक युवक पर जानलेवा हमला कर उसे बुरी तरह लहूलुहान कर दिया। लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी की गिरफ्तारी करना तो दूर युवक का मेडिकल मुआयना भी नहीं करवाया। जिससे युवक के परिवार वाले जहां निराश हो गए हैं, वहीं पट्टीदारों का मन बढ़ गया है।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि, फेफरा गांव निवासी शिवजी पांडे अपने हिस्से की पैतृक जमीन को बगैर नापी करवाए गांव के एक प्रभावशाली व्यक्ति को वर्षों पूर्व बेच चुका है। अब वह जबरन अपने भाइयों के हिस्से की जमीन को हथियाना चाहता है। शिवजी पांडे अपने भाई रमेश पांडे व उमेश पांडे के हिस्से की जमीन पर बोरिंग करवा कर ट्यूबवेल चलवाता है। एक माह पूर्व इसकी शिकायत करने पर पुलिस ने आचार संहिता का हवाला तथा राजस्व कर्मियों के ड्यूटी में होने पर यह कहते हुए ट्यूबवेल पर ताला लगवा दिया कि जब जमीन की नापी होगी तब ताला खुलेगा। इसी को लेकर शिव जी पांडे अपने भाइयों से रंजिश रखने लगा।
शनिवार को रमेश पांडे का पुत्र निर्भय पांडे अपने आम के पेड़ से आम तोड़ रहा था। तभी शिवजी पांडे उसकी पुत्री ने लाठी डंडों से निर्भय पांडे पर जानलेवा हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। इसकी सूचना 112 नंबर पर पुलिस को दी गई । लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने पट्टीदार के रसूखदार लोगों के प्रभाव में आकर आपसी मामला बताते हुए बगैर उक्त युवक का मेडिकल कराए और किसी की गिरफ्तारी किए वापस लौट गई। जिससे पीड़ित पक्ष को न्याय न मिलने पर निराशा हुई।
पीड़ित पक्ष का कहना है कि, शिवजी पांडे को गांव के एक रसूखदार व्यक्ति का वरदहस्त है। जिसके चलते उन लोगों को थाने से न्याय नहीं मिल पाता है। वह लोग स्थानीय पुलिस की कार्यप्रणाली से निराश हो चुके हैं। अब पुलिस के उच्च अधिकारियों से मिलकर न्याय की गुहार लगाएंगे ।
