दुनिया
रूस : नदी में डूबे चार भारतीय छात्रों की मौत, मेडिकल की एक छात्रा का हुआ सफल रेस्क्यू
महाराष्ट्र के जलगांव जिले के रहने वाले मेडिकल के चार छात्र रूस के नोवगोरोड स्टेट विश्वविद्यालय में पढ़ रहे थे। ये सभी छात्र वोल्खोव नदी के किनारे टहलने निकले थे। उसी दौरान परिजनों को वीडियो कॉल करते हुए छात्र पानी में घुसने लगे। इसी बीच एक तेज लहर आई, जिसमें सभी बह गए। रूस के अधिकारियों ने वोल्खोव नदी में डूबे सभी चार भारतीय छात्रों के शव बरामद कर लिया है। जिन्हें अब भारत लाने की तैयारी है। इस घटना की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है।
जलगांव के जिलाधिकारी ने बताया कि जो छात्र डूब गए थे, उनमें हर्षल अनंतराव देसाले, जिशान अश्पक पिंजारी, जिया फिरोज पिंजारी और मलिक गुलामगौस मोहम्मद याकूब शामिल थे। एक अन्य छात्रा निशा भूपेश सोनावाने को बचा लिया गया था और छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन सभी छात्रों की उम्र 18 से 20 वर्ष के बीच थी।