अपराध
बॉलीवुड एक्टर्स से मिलाने के बहाने धोखाधड़ी करने वाला ठग गिरफ्तार
दिल्ली, मुंबई समेत कई कर शहरों में कर चुका है धोखाधड़ी
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर्स से हर किसी को मिलने की चाहत होती है और जब उनके साथ बात सेल्फी लेने की आ जाए तो कोई भी तैयार हो जाता है। लेकिन आए दिन फ्रॉड के नए-नए मामले सामने आते हैं। लोगों को अपने साथ ठगी का एहसास तब होता है जब उन्हें इसका अंदाजा काफी देर से होता है।

फिल्म में निवेश करने का झांसा देने और ऐक्टर से मिलाने की बात कहकर एक महिला से अप्रैल 2022 से जुलाई 2023 के बीच 82 लाख रुपये की ठगी करने वाले तीन आरोपियों को अंबोली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी कृष्णा ने अभिनेता कार्तिक आर्यन से मुलाकात कराने का झांसा दिया था।
पुलिस ने बताया कि 29 साल के आरोपी का नाम कृष्णा शर्मा उर्फ कृष्ण कुमार रामनिवास शर्मा है। उसके खिलाफ अंबोली, वाकोला, मुंबई हवाई अड्डे, दिल्ली के कनॉट प्लेस और चेन्नई में गबन सहित धोखाधड़ी के पांच से छह से अधिक मामले दर्ज हैं। स्थानीय अदालत ने आरोपी को पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
