वाराणसी
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिषद के तत्वावधान में आयोजित होगा “सांसद संस्कृत प्रतियोगिता”
नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिषद की तरफ से 17 एवं 18 फरवरी को “सांसद संस्कृत प्रतियोगिता” का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता मुख्य रूप से तीन स्तरों पर आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता की भाषा संस्कृत में ही होगी और इसमें भाग लेने वाले हर एक प्रतिभागी को 5 मिनट का समय दिया जाएगा। सभी प्रतियोगिताओं का आयोजन श्री काशी विश्वनाथ धाम में किया जाएगा।

न्यास परिषद ने बताया कि, सभी प्रतिभागियों को उनके साथ आए मार्गदर्शकों को दिन का भोजन एवं अल्पाहार की व्यवस्था न्यास की तरफ से किया जाएगा। सभी प्रतिभागियों को अपने साथ संस्था प्रमुख का अनुमति पत्र एवं पहचान प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा। यह प्रतियोगिता केवल वाराणसी जिले के छात्रों के लिए ही होगी। इसमें अलग-अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा और अलग-अलग श्रेणियों में पुरस्कार दिए जाएंगे।
