वाराणसी
काशी पत्रकार संघ एवं वाराणसी प्रेस क्लब ने आयोजित किया छाया चित्र प्रतियोगिता का प्रदर्शन
शनिवार को काशी पत्रकार संघ एवं वाराणसी प्रेस क्लब के तत्वावधान में छाया चित्र प्रतियोगिता प्रदर्शनी का आयोजन दशाश्वमेध घाट गंगा सेवा निधि कार्यालय पर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नर्सिंग अग्रवाल समाजसेवी व विशिष्ट अतिथि अशोक वर्मा पूर्व सचिव पी,एन, यू क्लब ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
इस प्रतियोगिता में छायाकारों द्वारा लगाए गए फोटो प्रदर्शनी को देखने वालों का तांता लगा रहा जो भी इसमें विजयी होगा उसे पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान गंगा सेवा निधि के आशीष तिवारी ,सुरजीत सिंह, हनुमान यादव को स्मृतिचिन्ह व अंगवस्त्रम, काशी पत्रकार संघ व प्रेस क्लब के सदस्यों द्वारा सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य संघ के महामंत्री अखिलेश व प्रेस क्लब के अध्यक्ष द्वारा बताया गया एवं अतिथियों ने इस कार्य की सराहना की।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रेस क्लब अध्यक्ष अरुण सिंह, काशी पत्रकार संघ अध्यक्ष अत्रि भारद्वाज, महामंत्री अखिलेश मिश्रा पंकज त्रिपाठी, संजय गुप्ता सहित बड़ी संख्या में पत्रकार व गणमान्य लोग उपस्थित थे।
