वाराणसी
एसीपी रोहनिया ने की अपराध समीक्षा बैठक
वाराणसी। शुक्रवार को पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन श्याम नारायण सिंह ने रोहनिया थाना परिसर में एसीपी रोहनिया के साथ सर्किल के तीनों थानों (रोहनिया, लोहता व मण्डुवाडीह) की अपराध समीक्षा गोष्ठी में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने लंबित पड़ी विवेचनाओं की समीक्षा करते हुए हत्या, लूट, चोरी, डकैती, नकबजनी की घटनाओं के जल्द खुलासा करने तथा 7 वर्ष व उससे ज्यादा की सजा वाले मुकदमों का जल्द निस्तारण कर अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
महिला सम्बन्धी अपराधों की समीक्षा करते हुए विवेचनाओं को अनावश्यक लम्बित न रखने, लम्बित विवेचनाओं का गुणवत्तापूर्वक शीघ्र निस्तारण करने के लिए भी निर्देशित किया । लंबित शिकायती प्रार्थना पत्रों/ आईजीआरएस का शीघ्र निस्तारण करने तथा सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से प्राप्त शिकायतों को निर्धारित समयावधि में निस्तारण कर उनका फीडबैक लेने के लिए भी दिशा निर्देश दिया।

इस दौरान उन्होंने, आगामी आरओ/एआरओ व पुलिस भर्ती परीक्षा तथा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्र में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा- निर्देश दिए।
अपराधों की रोकथाम हेतु नियमित पैदल गश्त कर संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग तथा साइबर अपराध के रोकथाम सम्बन्धी प्रचार-प्रसार, मिशन शक्ति जागरूकता अभियान व एण्टीरोमियों टीमों द्वारा प्रतिदिन प्रभावी कार्यवाही करने व सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु शराब पीकर वाहन चलाने, रैश ड्राइविंग, ओवरलोड, तीन सवारी, बिना हेलमेट, मोबाईल फोन का प्रयोग कर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने तथा न्यायालय द्वारा जारी आदेशिकाओं का शत प्रतिशत आज्ञा का पालन सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया।
