वायरल
बैठक के बाद डीआईजी ने लिया शहर का जायजा
जौनपुर। कल सोमवार को पुलिस लाइन सभागार में मकर संक्रांति के दिन वाराणसी के डीआईजी ओम प्रकाश सिंह, ने जौनपुर के पुलिस अधीक्षक डाॅ. अजय पाल शर्मा एवं जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों व समस्त थाना प्रभारी/थानाध्यक्षों के साथ बैठक किया। इस दौरान जिले की चर्चित घटनाओं पर चर्चा करते हुए उनमें की गई कार्रवाई और अभी चल रही कार्यवाही पर विस्तार से जानकारी ली।एसपी डॉ. अजय पाल शर्मा ने जिले के आपराधिक आंकड़ों के बारे में जानकारी ली।


डीआईजी ने लंबित विवेचनाओं का निस्तारण, उच्च स्तर से प्राप्त जांच की स्थिति, फुट पेट्रोलिंग, न्यायालय सुरक्षा, माफियाओं एवं पुरस्कार घोषित अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी सहित अन्य बिंदुओं के संबंध में समीक्षा की। डीआईजी ने कह कहा कि, हर छोटी बड़ी घटना को गंभीरता से लें। थानों में फरियादी निराश होकर न लौटें।
इसके बाद थाना लाइनबाजार व थाना कोतवाली क्षेत्र में 22 जनवरी तथा 26 जनवरी के मद्देनजर पैदल गस्त करते हुए सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
