सियासत
अखिलेश यादव पहुंचे वाराणसी, दीदार के लिए कार्यकर्ताओं की लगी भारी भीड़
शुक्रवार को सपा नेता अखिलेश यादव एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। जहां वह लोहता के भट्टी स्थित समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुजीत यादव उर्फ लक्कड़ पहलवान के घर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह कार्यक्रम में पहुंचे। आवास पर पहुंचने के बाद उन्होंने सुजीत यादव की मां के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की तथा परिवार वालों को ढांढस बंधाया। अखिलेश यादव के आगमन की सूचना मिलने पर सैकड़ो की संख्या में सपा समर्थक मौजूद रहे। जैसे ही अखिलेश यादव वाराणसी स्थित सपा नेता के घर पर पहुंचे, वहां पर उनके दीदार के लिए कार्यकर्ताओं में होड़ मच गया था।
बीजेपी पर जमकर साधा निशाना – अखिलेश यादव ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि, भारतीय जनता पार्टी समाज को बांटने का काम कर रही है। हमारे देश में धर्म बहुत है लेकिन जरूरत है रोटी और रोजगार की। भारतीय जनता पार्टी से लड़ने के लिए समाजवादी पार्टी पूरी तरह तैयार है। उन्होंने यह भी कहा कि एनडीए का मुकाबला सिर्फ पीडीए ही करेगा। इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती के विषय में पूछे गए एक सवाल पर उन्होंने कहा कि, इंडिया गठबंधन की बैठक में अपनी स्थिति को समाजवादी पार्टी स्पष्ट कर चुकी है।