अपराध
लाखों के गांजे के साथ तीन अन्तर्जनपदीय तस्कर गिरफ्तार
सोनभद्र। शाहगंज पुलिस ने मुखबिर से सूचना मिलने के आधार पर वाहन चेकिंग के दौरान बीते बुधवार को बनौरा गांव राबर्ट्सगंज – शाहगंज मार्ग पर पुलिया के समीप 1 डीसीएम वाहन संख्या OD-02CB-5536 से 3 अन्तर्जनपदीय / अन्तर्राज्यीय तस्करों को 1 कुंतल 44 किलो अवैध गांजा जिसकी अनुमानित कीमत 15 लाख रुपये सहित गिरफ्तार किया। जिनपर विभिन्न धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई। पुलिस लाइन सभागार में प्रेस वार्ता करते हुए एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने बताया कि जिले के रास्ते मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए लगातार अभियान जारी है। इसी उद्देश्य के साथ सीओ घोरावल अमित कुमार के पर्यवेक्षण में शाहगंज थाने की टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान ग्राम बनौरा के पास एक डीसीएम को रोककर तलाशी ली तो उसमें चार बोरों में रखा 1.44 क्विंटल गांजा बरामद हुआ था। बोरों को लोहे की मशीन और पाइप के नीचे छिपाकर रखा गया था। वाहन को कब्जे में लेकर हुए उस पर सवार तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि, डीसीएम मालिक ओडिशा के नयागढ़ निवासी निरंजन बग्घा, सुनील बेहरा और कौशांबी के राजेश सोनकर के साथ मिलकर हम लोगों ने तस्करी की योजना बनाई थी। गांजा को प्रयागराज में बेचने की योजना थी। गिरफ्तार अभियुक्तों में प्रकाश माहखुड पुत्र बसन्त माहखुड निवासी मंगलपुर कुसुपंगा थाना कंटा बनिया जिला डेकानाल उडिसा, रश्मि रंजन सामल पुत्र अशोक सामल निवासी मंगलपुर कुसुपंगा थाना कंटा बनिया, जिला डेकानाल, उडिसा, राहुल सोनकर पुत्र लवकुश सोनकर निवासी, 297/ के सुलेम सराय, गौतमबुद्धनगर द्वार, थाना धूमनगंज, जिला प्रयागराज के हैं।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी संजीव सिंह, शाहगंज एसओ सूर्यभान, एसआई भानू प्रताप सिंह आदि शामिल रहे।
