अपराध
वाराणसी : रैपिडो से बुकिंग कर बाइक लूटने वाले दो लुटेरे गिरफ्तार, भेजे गए जेल
वाराणसी की शिवपुर पुलिस ने लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए लूट का माल बरामद किया जिसमें दो मोटरसाइकिल, एक 315 बोर का तमंचा और कारतूस के साथ 1 किलो 8 ग्राम गांजा बरामद किया है।
घटना का खुलासा करते हुए पुलिस उपायुक्त ने बताया कि अभियुक्तों का नाम संदीप कुमार गोंड़ और रजनी चौबे है। दोनों शातिर लुटेरे हैं और गिरोह बनाकर अपराध करने का कार्य करते हैं। उन्होंने बताया कि लुटे हुए मोबाइल के माध्यम से फोन कर रैपिडो की मोटरसाइकिल बुक कर सवारी बनकर गाड़ी में बैठ जाते थे और सुनसान स्थान पर ले जाकर चालक को डरा धमका कर और तमंचा दिखाकर बाइक व मोबाइल छीन लेते थे। इन दोनों द्वारा नशे का भी कारोबार किया जाता है, लुटेरों के पास से 1 किलो 8 ग्राम गांजा भी बरामद हुआ है। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि यह लोग गुड़िया बनाकर नशा करने वाले लोगों को महंगे दामों पर गांजा बेचकर अवैध तरीके से धन अर्जित करते हैं।


गिरफ्तार अभिक्तों के पास से लूटी गई दो मोटरसाइकिल, एक मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त हीरो ग्लैमर बाइक, एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा व 1 किलो 8 ग्राम नाजायज गांजा बरामद हुआ है। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त संदीप कुमार गोंड़ अंतरराष्ट्रीय स्तर का फुटबॉल खिलाड़ी भी है जो स्पोर्ट कोटा से वर्ष 2011 में आर्मी में सोल्जर की नौकरी करता था एवं इंडिया फुटबॉल टीम से वर्ष 2011 में ब्राजील तथा अमेरिका जाकर फुटबॉल मैच भी खेला था।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रवि शंकर त्रिपाठी, उ0नि0 अरुण कुमार सिंह, गौरव सिंह, भरत चौधरी, का0 भावेश मिश्रा, बालमुकुन्द मौर्य एवं ज्ञानेन्द्र यादव शामिल रहे।
