वाराणसी
दिल्ली/वाराणसी : NCC के 75वें स्थापना दिवस पर मेगा साइक्लोथॉन की टीम पहुंची काशी
राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में NCC दो मेगा साइक्लोथॉन का आयोजन कर रहा है। जो गुवाहाटी से कन्याकुमारी होते हुए दिल्ली तक पहुंचेगा। NCC गर्ल कैडेट्स इन चुनौतीपूर्ण यात्राओं पर निकल पड़ी हैं। यह साइक्लोथॉन भारत के कोने-कोने से होकर 28 जनवरी 2024 को दिल्ली में समाप्त होंगी। टीम में शामिल सभी लड़कियां साइकिल से 2107 किलोमीटर का सफर तय करेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में एनसीसी की सभी लड़कियां भेंट भी करेंगी।


इस यात्रा के तहत NCC साइक्लोथॉन टीम की 14 लड़कियां कल वाराणसी पहुंचीं। एनसीसी के 75वें स्थापना दिवस पर गुवाहाटी से इस यात्रा की शुरुआत हुई थी। गुवाहाटी से चलते हुए असम, पश्चिम बंगाल, बिहार के रास्ते NCC गर्ल कैडेट्स कल वाराणसी पहुंचीं हैं। इस साइक्लोथॉन के जरिए NCC की सभी 14 बेटियां महिला सशक्तिकरण का संदेश दे रही हैं। बालिका वर्ग की 14 कैडेटों द्वारा इस मेगा साइक्लोथाॅन का 22 दिसंबर 2023 से गुवाहाटी से यात्रा की शुरुआत हुई और 28 जनवरी को दिल्ली में समापन होगा।
