Connect with us

पूर्वांचल

आग लगने से वृद्ध समेत 3 गायों की मौत

Published

on

खबर सुल्तानपुर से हैं जहां शिवगढ कोतवाली अंतर्गत रामगढ़ गांव में मंगलवार देर रात अज्ञात कारणों से छप्पर नुमा घर में आग लग गई। लोग जब तक आग बुझाने मौके पर पहुंचते आग की चपेट में वृद्ध पलटू राम (65) वर्ष पुत्र रामदास और तीन गाय और एक बछड़ा आग की चपेट में आ गए। सभी की आग में जलकर मौत हो गई।एक गाय खूंटा तोड़कर भागने में सफल रही जो गंभीर रूप से झुलस गयी है। गांव के दलित बस्ती में प्रधान व ग्रामीणों ने रात में ही घटना की सूचना अधिकारियों को दिया। एसडीएम दीपक वर्मा, शिवगढ कोतवाल धर्मवीर सिंह और सीओ लंभुआ अब्दुलसलाम ने घटनास्थल पर पहुंचकर हालातों का मुआयना किया।

वहीं राजस्व कर्मियों के भी घटनास्थल का जायजा लेते हुए लिखा-पढ़ी करने के बाद , पुलिस ने वृद्ध के शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की। शिवगढ़ कोतवाल धर्मवीर सिंह ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।

जानकारी के अनुसार मृतक पलटू राम पड़ोस के भुलई सरोज के घर मे रहता था। लोगों ने आशंका जताया है कि आग जलाने या बीड़ी पीने से छप्पर में आग लग गई जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गांव में 10 दिन पहले छोटू पासी के यहां एक मौत हो गई थी। मंगलवार को तेरहवीं का आयोजन था। जहां पर मृतक वृद्ध के घर के सभी लोग गये थे। घटना के समय कोई मौके पर नहीं मौजूद था। आग की लपटें देखकर लोग जब तक लोग मौके पर पहुंचते तब तक सब कुछ जल चुका था।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page