वाराणसी
उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ द्वारा पूर्वांचल केसरी महिला व पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन
वाराणसी: उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ द्वारा स्वर्गीय सहादुर यादव पुत्र स्वर्गीय लालता यादव की स्मृति में पूर्वांचल केसरी महिला व पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन लठियां वाराणसी में किया गया। जिसमें पूर्वांचल केसरी बनने का गौरव मुलायम यादव गाज़ीपुर ने हासिल किया। और महिला पूर्वांचल केसरी बनने का गौरव पायल यादव वाराणसी व पूर्वांचल कुमार बनने का गौरव सौरव यादव नैपुरा वाराणसी एवं पूर्वांचल अभिमन्यु बनने का गौरव आर्यन यादव महनाग वाराणसी ने हासिल किया। सभी विजेता पहलवानों को पूर्व विधायक रोहनिया सुरेंद्र सिंह के द्वारा पुरस्कार एवं गदा दे करके सम्मानित किया गया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के महासचिव प्रेम कुमार मिश्रा, पूर्व उत्तर प्रदेश केसरी रामू पहलवान, अंतरराष्ट्रीय पहलवान कन्हैया पहलवान, पूर्व उत्तर प्रदेश केसरी अमीताब आनंद पहलवान, उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के कोषाध्यक्ष प्रेम शंकर तिवारी, उत्तर प्रदेश पुलिस कुश्ती टीम के प्रशिक्षक रविंद्र यादव, अंतर्राष्ट्रीय वेटलिफ्टर निधि सिंह पटेल, आदि लोग उपस्थित रहे आए हुए अतिथियों का स्वागत सम्मान संतोष यादव के द्वारा किया गया धन्यवाद ज्ञापन बहादुर पटेल प्रधान के द्वारा किया गया।
