वाराणसी
प्रबुद्धजन काशी एवं प्रबोधिनी फाउण्डेशन के तत्वावधान मे पुलिसिंग एवं कानून व्यवस्था पर संगोष्ठी एवं विदाई समारोह मे हुआ दर्जनो सामाजिक संगठनो का जुटान और सार्थक संवाद

एसीपी भेलुपुर प्रवीन सिंह का गौतमबुद्धनगर स्थानान्तरण के बाद विभिन्न सामाजिक संगठनो ने दर्जनो स्मृतिचिन्ह एवं अंगवंस्त्र देकर सम्मान के साथ किया विदाई
वाराणसी: प्रबुद्धजन काशी एवं प्रबोधिनी फाउण्डेशन के तत्वावधान मे पुलिसिंग एवं कानून व्यवस्था पर संगोष्ठी एवं विदाई समारोह का आयोजन चन्द्र वाटिक मीरापुर बसही मे हुआ, जिसमे दर्जनो सामाजिक संगठनो की सहभागित सहित सार्थक संवाद हुआ। मुख्य वक्ता सेवानिवृत्त वाराणसी के डीआईजी संतोष सिंह ने कहा कि कानूनी प्रक्रिया का सत्य और निष्ठा से अनुपालन के साथ पुलिस जब संवेदनशीलता पूर्वक जनता से संवाद और समस्या की सुनवाई करते हुये समस्या या घटना का निराकरण करेगी तो आम जनता का पुलिस पर विश्वास बढ़ेगा। पीड़ित की समस्या अपनी समस्या समझकर जब पुलिस उक्त समस्या का आकलन कर समाधान और विवेचना करेगी तो निश्चित ही न्याय होगा जो बेहतर पुलिसिंग मे बहुत उपयोगी रहती है । वाराणसी से गौतमबुद्धनगर स्थानान्तरित हुये एसीपी प्रवीन सिंह ने कहा कि काशी की प्रबुद्ध जनता का ये सम्मान के साथ विदाई देने से मुझे कर्तव्य के प्रति और नैतिक रूप जिम्मेदारी भरा दायित्व का बोध करा दिया है जिससे मै बाबा विश्वनाथ को साक्षी मानकर संकल्प लेता हू कि पुलिस की नौकरी हमेशा काशी के मान सम्मान को ध्यान मे रखकर करते हुये एक आदर्श प्रतिमान स्थापित करने की कोशिश करूंगा। विषय स्थापना एवं स्वागत भाषण प्रबोधिनी फाउण्डेशन के महासचिव विनय शंकर राय “मुन्ना”, संचालन प्रबुद्धजन काशी के अध्यक्ष डा.संजय सिंह गौतम एवं धन्यवाद ज्ञापन जनकल्याण फाउण्डेशन के संरक्षक सर्वजीत शाही ने दिया तथा संगोष्ठी के संवाद एवं विदाई समारोह मे मुख्य रूप से शहीद भगत सिंह जन समिति के गगन प्रकाश यादव, स्वामी सहजानंद विचार मंच के संयोजक समीर सिंह “विशाल”, वरिष्ठ अधिवक्ता राजन राय, आल इण्डिया बुनकर फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद अकरम, क्षत्रिय धर्म संसद के महेश्वर सिंह,निर्वर्तमान उदय प्रताप महाविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष सुधीर सिंह , उपाध्यक्ष प्रतीक सिंह ,देव कुमार राजू पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष हरिश्चंद्र महाविद्यालय, रितेश श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष प्रबुद्धजन काशी, अरुण सिंह, सुरेंद्र पटेल, शैलेंद्र राय, हेमंत गुप्ता , शशांक, मौर्य कुशवाहा चेतना मंच के संस्थापक सदस्य जितेन्द्र मौर्य कंचन, प्राचीन श्री रामलीला समिति के पवन कुमार दूबे, सरदार पटेल विचार मंच के बाबा राम पटेल सहित इत्यादि लोगो ने विचार व्यक्त किया।