पूर्वांचल
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एक के बाद एक 3 हादसे: गाय से टकराई कार-नीलगाय से भिड़ी ट्रक, कुल 7 लोग हुए घायल

खबर सुल्तानपुर से हैं जहांपूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर यूपीडा की लापरवाही से बराबर दुर्घटनाएं हो रही हैं। कभी गाय, कभी सांड और कभी नील गाय से टकराकर चार पहिया वाहन से गुजर रहे लोग घायल हो रहे या जान से हाथ धो रहे। बीती रात अखंडनगर थानाक्षेत्र में गाय से कार टकराई। वही इसी थानाक्षेत्र में आज सुबह पत्थर लदी ट्रक नीलगाय से टकरा गई। जबकि एक्यूवी वाहन पानी के टैंकर में जा घुसा। तीनों हादसों में लगभग सात लोग घायल हुए हैं।

बताते चलें कि प्राप्त के अनुसार बीती रात बिहार के जिला मोतिहारी के बहुआरा निवासी गुड्डू कुमार पुत्र जियालाल प्रसाद कार नंबर UP 32S N 9876 को लेकर आजमगढ़ से लखनऊ की ओर जा रहा था। कार पर एक व्यक्ति और बैठा हुआ था। वो अभी अखंडनगर थानाक्षेत्र के किमी 171.2 पर पहुंचा था कि सामने से अचानक एक गाय आ गई। कार गाय से टकराई और उसके परखच्चे उड़ गए। कार चालक और एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ !
तो वहीं उधर पश्चिम बंगाल के माल्दा जिले के बैष्णव नगर थानाक्षेत्र के माल्दा निवासी अयाज खान पुत्र एमडी रफीकुल एक्सयूवी कार नंबर WB 66 AH 8594 से सनलहक, फिरोज अली और एम साहिर हुसैन को बैठाकर लखनऊ से माल्दा जा रहा था। गाड़ी के आगे-आगे पानी का टैंकर जा रहा था। धनपतगंज थानाक्षेत्र में किमी 107.100 पर गाड़ी अनियंत्रित होकर टैंकर से टकरा गये। सभी को चोटें आई जिनका इलाज कराया गया। कार्यदायी सस्था ने क्रेन से गाड़ी को हटवाया है
साथ ही साथ अवगत कराते चले कि वही राजस्थान के भीलवाड़ा अंतर्गत धन खेड़ा निवासी चालक रामलाल पुत्र प्रभु बलाई और सहचालक बंटी पुत्र गोपाल ग्राम महुआ थाना मडलगढ़ जिला भीलवाड़ा राजस्थान
ट्रक संख्या RJ 22 GB 6693 पर गुजरात से पत्थर पाउडर लोड करके बिहार पटना जा रहा था। चालक रामलाल बलई ट्रक चला रहा था। अखंडनगर के किमी 170.5 पर पहुंचा था कि सामने से नीलगाय आ गई। ऐसे में ट्रक अनियंत्रित हो गई और MBCB को तोड़ते हुए उसके मध्य क्षतिग्रस्त होकर खड़ी हो गई। दोनों को मामूली चोट आई है।जिनका प्राथमिक उपचार कराया जा रहा है और शेष विधिक कार्यवाही पूरी की जा रहा है !