वाराणसी
सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का किया गया आयोजन
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी: आज राजकीय महिला महाविद्यालय डीएलडब्ल्यू, वाराणसी में सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कबड्डी प्रतियोगिता में रानी लक्ष्मीबाई टीम विजेता रही, वहीं सावित्रीबाई फुले टीम उपविजेता रही। जबकि क्रमशः कुमकुम, उजाला एवं मयूरी चौरसिया श्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में चुनी गई। इसी क्रम में दौड़ की प्रतियोगिता में प्रथम सेमेस्टर की छात्रा सपना प्रजापति ने प्रथम स्थान तथा द्वितीय स्थान कुमकुम पटेल ने एवं बी.काम तृतीय वर्ष की छात्रा कृतिका शर्मा और साक्षी मिश्रा ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं खो-खो की प्रतियोगिता में रानी लक्ष्मीबाई टीम एवं सावित्रीबाई फुले की टीम संयुक्त रूप से विजेता घोषित हुई।प्रतियोगिताओं के संपादन में डॉ. मृत्युंजय सिंह,प्रोफेसर उमा श्रीवास्तव , प्रोफेसर गोमतेश्वर पाल,डाॅ. संजय खरवार, डॉ. अनुज सिंह, डॉ. स्मिता, डॉ. साधना अग्रवाल, डॉ. कमलेश कुमार तिवारी , डाॅ. सौम्या शर्मा ने अपनी भागीदारी किया और सफलतापूर्वक प्रतियोगिताओं का संचालन किया। प्राचार्य प्रोफेसर शुभलक्ष्मी त्रिपाठी ने विजेता छात्राओं को शुभकामनाएं दी और अन्य छात्राओं को खेल भावना प्रदर्शित करने के लिए बधाई दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के श्री निरंजन पांडे, डाॅ. मनीषा सिंह, दुर्गा प्रसाद, आदि सहित बड़ी संख्या में छात्रायें उपस्थित रहीं।
