अपराध
लंका पुलिस टीम ने अवैध गांजा के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार
वाराणसी:अपराधों की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं प्रभारी निरीक्षक लंका के कुशल नेतृत्व में थाना लंका पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना एवं सर्विलान्स टीम की मदद से सघन चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को घेरघार कर लौटूबीर पुलिया के पास से पकड़ लिया गया जिससे पूछताछ कि गयी तो अपना नाम नरेश मंडल पुत्र चरितर मंडल निवासी ग्राम उड़ेन (बनकट्टा) थाना बेनीपट्टी जनपद मधुबनी बिहार (हाल पता किराए का मकान बुलबुल पंडित, शिवाजीनगर कालोनी, थाना लंका वाराणसी उम्र करीब 50 वर्ष बताया । पकड़े गये व्यक्ति के पास से एक प्लास्टिक की बोरी मे रखे पदार्थ के बारे में पूछताछ की गयी तो गांजा होना बताया जिसका वजन 5 किलो 200 ग्राम पाया गया । पकड़े गये व्यक्ति को कारण गिरफ्तारी बताते हुए हिरासत पुलिस लिया गया । उपरोक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 0405/2023 धारा 8/20 NDPS ACT पंजीकृत करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
