Connect with us

वाराणसी

बिना इलाज के किसी भी मरीज को एसएसपीजी चिकित्सालय से वापस नही किया जाता-सीएमओ

Published

on

वाराणसी। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि श्री शिव प्रसाद गुप्त मण्डलीय जिला चिकित्सालय में प्रतिदिन लगभग 1600 नये ओपीडी मरीज देखें जा रहे है तथा प्रतिदिन भर्ती होने वाले नये मरीजों की संख्या 100 से 120 है, जिसमें ज्यादातर मरीज वायरल फीवर से ग्रसित हैं। चिकित्सालय के आकस्मिक विभाग में डेंगू हेतु आरक्षित बेड फुल चल रहे है। किसी भी मरीज को बिना इलाज के चिकित्सालय से वापस नही किया जा रहा है। 
     उन्होंने अपने कि चिकित्सालय में वर्तमान में सामान्य दिनों की तुलना में अधिक संख्या में आने वाले बुखार पीड़ित मरीजों की ओ0पी0डी0/आई०पी०डी० में आवश्यकतानुसार इलाज किया जा रहा है। मलेरिया, डेंगू, टायफाइड आदि जांच चिकित्सालय के लैब में की जा रही है। चिकित्सालय में भर्ती डेंगू एनएस-1 पॉजिटिव मरीजों के स्वास्थ्य की स्थिति बेहतर हो रही है। इलाज के लिए आवश्यक औषधियों एवं लॉजिस्टिक की उपलब्धता चिकित्सालय में प्रचुर मात्रा में हैं। चिकित्सक एवं स्टाफ मरीजों का इलाज एवं देखभाल तत्परता एवं सजगता से कर रहे हैं।अस्पताल में फीवर से पीड़ित भर्ती मरीजों की संख्या अधिक है जिनका समुचित इलाज चिकित्सालय में उपलब्ध मानव संसाधन से ही करने का प्रयास किया जा रहा है। चिकित्सकों को राउण्ड दि क्लाक (24 घंटे) ड्यूटी सिर्फ भर्ती मरीजों की देखभाल के लिए लगायी गयी है जो इमरजेंसी में ड्यूटीरत चिकित्साधिकारियों से अतिरिक्त हैं। फीवर के मरीजों हेतु ओ०पी०डी० में अलग से फिल्टर क्लीनिक बनाया गया है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa