वाराणसी
नगर आयुक्त ने किया गंगा घाटों का स्थलीय निरीक्षण, सिल्ट का उठान निर्धारित समय में करने के दिये निर्देश
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी: नगर आयुक्त के द्वारा आज अपने मातहत अधिकारियों के साथ गंगा घाटों का पैदल स्थलीय निरीक्षण किया गया। आगामी माह में पड़ने वाले दुर्गापूजा, दशहरा, दीपावली, देव दीपावली एवं डाला छठ पर्वों को देखते हुये गंगा घाटों की सफाई, सिल्ट की सफाई एवं सिल्ट का उठान, सवर आदि की समस्या के सम्बन्ध में भ्रमण किया गया। नगर आयुक्त के द्वारा स्थलीय भ्रमण व निरीक्षण अस्सी घाट से दशाश्वेध घाट तक पैदल किया गया। अस्सी घाट से लेकर चेतसिंह घाट तक निरीक्षण में पाया गया कि गंगा में बाढ़ के कारण घाटों पर जमी मिट्टी का उठान सम्बन्धित ठेकेदार के द्वारा मानक के अनुरूप नही किया जा रहा है तथा कार्य में शिथिलता बरती जा रही है, इस सम्बन्ध में सम्बन्धित ठेकेदार को मौके पर ही चेतावनी दी गयी कि पर्याप्त मात्रा में छोटी जे0सी0बी0 और छोटा ट्रैक्टर लगाकर कार्य करायें। सम्बन्धित ठेकेदार को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक दशा में 25 अक्टूबर तक का घाटों की मिट्टी साफ कराकर इसका उठान करा दिया जाय, अन्यथा की स्थिति में भुगतान नही किया जायेगा। नगर आयुक्त के द्वारा मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि घाटों के मिट्टी की सफाई हेतु नियमित रूप से पर्यवेक्षण करते रहें तथा जो भी आवश्यक संसाधन यथा जे0सी0बी0 ट्रैक्टर, पम्प आदि की आवश्यकता हो तत्काल उपलब्ध करायें, जिससे कि समस्त घाटों की मिट्टी 25 अक्टूबर तक साफ हो सके। नगर आयुक्त के द्वारा जोनल अधिकारी भेलूपुर को निर्देशित किया गया कि प्रतिदिन स्वयं घाटों पर उपस्थित होकर किये गये कार्यो की प्रगति से अवगत करायें। चेतसिंह घाट से दशाश्वमेध घाट तक मिट्टी सफाई का कार्य संतोषजनक पाया गया, नगर आयुक्त ने सम्बन्धित ठेकेदार को निर्देशित किया गया कि समयान्तर्गत कार्यो को पूर्ण करायें।
सार्वजनिक शौचालय का निरीक्षणः-
नगर आयुक्त ने दशाश्वमेध घाट पर स्थित सार्वजनिक शौचालय का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण में पाया गया कि शौचालय अत्यधिक गंदे थे। मौके पर उपस्थित नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 एन0पी0 सिंह को निर्देशित किया गया कि शौचालय संचालक के उपर जुर्माना लगाते हुये आवंटी निरस्त किया जाय। नगर आयुक्त द्वारा पैदल गोदौलिया तक भ्रमण किया गया। गोदौलिया पर निर्मित सार्वजनिक शौचालय का निरीक्षण किया गया, पाया गया कि निर्माण कार्य जारी है। मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि शौचालय निर्माण का कार्य शीघ्र पूर्ण करायें।
नगर आयुक्त के साथ भ्रमण में अपर नगर आयुक्त दुष्यन्त कुमार मौर्य, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 एन0पी0 सिंह, मुख्य अभियन्ता मोईनुद्दीन, सहायक अभियन्ता कपीश, पी0आरओ0 संदीप श्रीवास्तव एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
