अपराध
सारनाथ पुलिस टीम द्वारा वाहन चोरी के मुकदमों का सफल अनावरण, चोरी की कुल 15 मोपेड मोटर साइकिले बरामद
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। चोरी लूट की घटनाओं के सफल अनावरण एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी व हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के नेतृत्व में मुखबिर की सहायता से कमिश्नरेट वाराणसी के विभिन्न थानों पर पंजीकृत अभियोगों से संबंधित वांछित अभियुक्त मनीष विश्वकर्मा पुत्र भोला विश्वकर्मा हाल पता ग्रा० भोजपुर, पडाव, थाना- मुगल सराय, जिला चंदौली मूल निवासी राजपुरा थाना लालगंज जिला मिर्जापुर को आज चौकाघाट वरुणा नदी के किनारे नक्खी घाट की तरफ से चोरी की मोपेड बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की निशानदेही पर अन्य 14 मोपेड मोटर साइकिल सराय मोहना कृष्णमूर्ति फाउंडेशन के पीछे वरुणा नदी के पास घनी झाडियों से बरामद किया गया। अभियुक्त के पास से कुल 15 चोरी की मोपेड मोटरसाइकिलों को बरामद किया गया। उक्त के सम्बन्ध में थाना सारनाथ पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
