खेल
21=22 अक्टूबर को वाराणसी में होगा सीनीयर स्टेट रैंकिंग कैरम टूर्नामेंट
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। आगामी दिसम्बर में विशाखापट्टनम में आयोजित होने वाले 28 वें आल इन्डिया फेडरेशन कप कैरम टूर्नामेंट2023 में भाग लेने के लिये जाने वाली 4 सदस्यीय पुरुष टीम के चयन हेतु आगामी 21=22 अक्टूबर को वाराणसी के जीवनदीप शिक्षण संस्थान में दो दिवसीय सीनीयर स्टेट रैंकिंग टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है । जिसमें हर जिले से दो दो खिलाड़ी भाग लेंगे
आयोजन सचिव और उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन केअध्यक्ष बैजनाथ सिंह ने बताया है कि इस रैंकिंग टूर्नामेंट के कारण नवम्बर के अन्तिम सप्ताह में होने वाली प्रस्तावित ईनामी प्रिमियर लीग टूर्नामेंट को अगली सूचना तक फिलहाल स्थगित कर दिया गया है ।
इस रैंकिंग टूर्नामेंट के आयोजन का दायित्व एसोसिएशन के प्रधान संरक्षक डाक्टर अशोक सिंह की अध्यक्षता में वाराणसी कैरम एसोसिएशन को सौंपा गया है ।
