वाराणसी
पौधे लगाने से पहले उसकी गुणवत्ता पर ध्यान दें- डीएफओ
सारनाथ, वाराणसी, वर्तमान में वनों का क्षेत्रफल कम होता जा रहा है, इसे बचाने में जनता की सहभागिता बहुत जरूरी है। उक्त बातें डीएफओ, वाराणसी संजीव कुमार सिंह ने सारनाथ में डियर पार्क में आयोजित वानिकी नव वर्ष पर संगोष्ठी के दौरान कहां, साथ ही उन्होंने कहा कि इसके लिए लोगों को पेड़ पौधों लगाने के प्रति जागरूक किया जाना चाहिए। श्री सिंह ने कहां की नर्सरी में पौधे लगाने से पहले उसकी गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देना चाहिए। वन विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का संचालन उप प्रभागीय वनाधिकारी राकेश कुमार ने किया। आज इस मौके पर वन क्षेत्राधिकारी पन्नालाल सोनकर, रामधन यादव, अमित दुबे, विनोद कुमार सहित दर्जनों की संख्या में वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे ।कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन राजकुमार गौतम द्वारा किया गया।

