अपराध
राजातालाब व मिर्जामुराद की संयुक्त पुलिस टीम ने पांच वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
वाराणसी। अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त गोमती जोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती जोन के पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब के कुशल नेतृत्व में आज थाना राजातालाब व थाना मिर्जामुराद की संयुक्त पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 0149/2023 धारा 147/148/149/307/394/511/332/333/353/427/34 भादवि0 व 7 सीएलए एक्ट व 3/4 सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम में वांछित अभियुक्तगण अमर नाथ यादव पुत्र स्व0 राम जतन, गामा यादव उर्फ रामा यादव पुत्र स्व0 दीना यादव, रामलखन यादव उर्फ लखन यादव पुत्र स्व० बुद्धिराम, रमेश यादव उर्फ मास्टर पुत्र स्व0 काशीनाथ यादव, डाक्टर राजभर पुत्र स्व0 लौधर को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Continue Reading
