अपराध
रिंग रोड के आस-पास मोबाईल छिनैती लूट की घटना कारित करने वाले चार शातिर अभियुक्त लोहता पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार
वाराणसी। चोरी लूट की घटनाओं के सफल अनावरण एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन ने अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के नेतृत्व में मुखबिर की सहायता से थाना लोहता पुलिस टीम द्वारा 1 मु0अ0स0-243/2023 धारा 392 भादवि थाना लोहता वाराणसी, 2 मु0अ0सं0 207/2023 धारा 356 भादवि थाना जसा वाराणसी, 3 मु0अ0स0 164/2023 धारा 356 भादवि थाना सिधौरा वाराणसी व 4 मु0अ0स0 318/2023 धारा 392 भादवि थाना बड़ागांव वाराणसी से संबंधित बाछित अभियुक्तगण 1. विवेक पटेल पुत्र ओमप्रकाश पटेल निवासी मंगारी थाना फुलपुर वाराणसी, 2. सुजीत कुमार चौहान उर्फ कल्लू पुत्र स्व0 मुन्नीलाल निवासी मंगारी थाना फुलपुर वाराणसी 3. सचिन पटेल पुत्र महेन्द्र पटेल निवासी मंगारी थाना फुलपुर वाराणसी व 4. नवीन कुमार पटेल पुत्र ओमप्रकाश पटेल निवासी मंगारी थाना कुलपुर वाराणसी को नगारी गाव के तिराहे पर बन्द पड़े शराब के ठेके के पास थाना लोहता से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से लूटाछिनती के कुल 03 मोबाइल फोन बरामद किये गये। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लोहता पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ करने पर अभियुक्तगण ने बताया कि यह सभी मोबाइल चोरी के हैं, जिनको हम लोगो ने 29 सितंबर 2023 की रात को साफेद स्कार्पियो का प्रयोग करके सिन्धौरा स्थित ओदार में एक दुकान के सामने सिगरेट लेने के बहाने 01 मोबाइल रेडमी एमआई को एक व्यक्ति को धक्का देकर छीन लिए थे और स्कार्पियो पर बैठकर हम सभी लोग वहाँ से भाग गये थे, उसके बाद हम लोग रिंग रोड हरिहर पहुंचे और वहां भी 01 विवो मोबाइल डेहरिया विनायक से पहले एक व्यक्ति को घायल करते हुए छिन लिये और फिर वहाँ से हम सभी स्कार्पियो में बैठकर भागते हुए लोहरापुर अण्डर बाइपास के पास पहुंचे व सर्विस रोड पर खड़े एक व्यक्ति से जबरजस्ती कर उसका ओप्पो कम्पनी का मोबाइल छीन लिया और स्कार्पियो पर बैठकर अपने गांव के तरफ हम लोग चले गये थे।
अभियुक्त नवीन कुमार पटेल ने कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि मैंने और मेरे एक अन्य दोस्त सुनील प्रजापति ने 27 सितंबर 23 की रात्रि में अहरक नहर के पास से 01 सेमसंग मोबाइल एक व्यक्ति को इस करके उससे छीन लिया था, उस दिन ने अपने बड़े पापा के लड़के से उनकी सुपर स्प्लेण्डर गाड़ी भागकर लाया था, उस दिन भी वाहन में ही चला रहा था तथा पीछे बैठे सुनील प्रजापति ने मोबाइल छीना था और वो लूट का सैमसंग मोबाइल सुनील प्रजापति के पास ही है। सफेद रंग की स्कार्पियो के बारे में पूछने पर बताया कि हमने अमन चौबे जो प्रसादपुर थाना फुलपुर वाराणसी के रहने वाले है, उनसे बनारस जाने के बहाने रुपए 1500/- में किराये पर लिया था लेकिन हमारा उद्देश्य अपने दोस्तों के साथ मिलकर रिंग रोड़ के आस-पास के इलाको में मोबाइल या अन्य अपराध करने की मंशा थी, जिसने हम लोग उस दिन मोबाइल छीनने में सफल रहे। उस दिन वाहन को हम ही चला रहे थे, जहां पर किसी को अकेला आते-जाते देखते थे तो अचानक वाहन रोक कर मोबाइल, पैसा या अन्य सामान लूटने का प्रयास हमार द्वारा किया गया लेकिन तीन जगह ही सफलता हासिल हुयी।
