वाराणसी
केंद्रीय मंत्री डा. महेंद्रनाथ पांडेय ने कादीपुर में निर्माणाधीन आरओबी का किया निरीक्षण, जून से पहले हर हाल में आरओबी तैयार करने का दिया निर्देश

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री व चंदौली सांसद डा. महेंद्रनाथ पांडेय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शिलान्यास किए गए कादीपुर आरओबी का रविवार की देर शाम निरीक्षण किया। उन्होंने राज्य सेतु निगम व रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों से वार्ता कर जानकारी ली। साथ ही जून 24 तक हर हाल में आरओबी निर्माण को पूरा करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि चन्दौली संसदीय क्षेत्र के 13 जगहों पर आरओबी पुल रेलवे क्रासिंग पर पुल बन रहे हैं। अब चंदौली के लोग रेलवे फाटक के बजाय पुल से रेलवे ट्रैक पार करेंगे। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ भी की। कादीपुर रेलवे क्रासिंग सी12 पर 51करोड़ 38लाख की लागत से दो खम्भे रेलवे व 17 खम्भे राज्य सेतु निगम को बनाना है। इसमें छह खम्भे बाबतपुर की तरफ व 11 खम्भे चौबेपुर की ओर बनेगा। एक महीने के अंदर तीन खम्भे बाबतपुर की ओर व दो खम्भे चौबेपुर की तरफ पर काम तेजी से चल रहा है। इस दौरान राज्य सेतु निगम व रेलवे के अधिकारियों के साथ ही निरीक्षण किया।
उन्होंने आसपास के चौबेपुर, गरथौली, परानापुर, कादीपुर कलां,छित्तमपुर आदि गांवों से आए लोगों की समस्याएं भी सुनी। वहीं उगापुर के प्रधान रामसूरत यादव ने पंडापुर गांव के समीप अंडरपास व कादीपुर कला के लोगों ने किसानों को फसल ले जाने के लिए पुलिया निर्माण की मांग की। इस दौरान विधायक त्रिभुवन राम, वरिष्ठ नेता नवेंदु प्रकाश उपाध्याय,गौरव सिंह,प्रेमशंकर तिवारी, विंध्यवासिनी उपाध्याय, जय प्रकाश पांडेय अंजनी नंदन पांडेय,,मंजीत सिंह पवन चौबे, जित्तू सिंह, सुकृत उपाध्याय, रामजी मौर्य, सोनू सेठ आदि रहे।