वाराणसी
एसटीपी दीनापुर के अपडेसन हेतु प्राक्कलन शासन को भेजा गया
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। अधिशासी अभियन्ता उ०प्र० जल निगम (नगरीय) ने सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में क्षमता से ज्यादा सीवरेज पहुंचने के संबंध में बताया कि 120 एम०एल०डी० क्षमता के गोइठहा एसटीपी वर्तमान में 50-60 एमएलडी सीवेज ही पहुच रहा है। खण्ड द्वारा संचालित 80 एमएलडी एसटीपी दीनापुर पर क्षमता से अधिक सीवेज प्राप्त हो रहा है जिसे अपडेसन हेतु प्राक्कलन शासन को भेजा गया हैं।
Continue Reading
